अखिलेश बोले- अब बीजेपी का सफाया तय

लखनऊ (मानवीय सोच): उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से इस्तीफा देने वाले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत कई साथियों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, “आज भाजपा के खात्मे का शंखनाद बज गया है। भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है। अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना है। ”

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट कार्यालय में सैकड़ों समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद थे। यह सभी लोग जश्न मना रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा के बड़े- बड़े नेता जो कुंभकरण नींद सो रहे थे, आज हमलोग के इस्तीफा देने के बाद उनकी नींद हराम हो गई है। उन्हें नींद ही नहीं आ रही है। अखिलेशजी पढ़े लिखे हैं नौजवान हैं और प्रदेश के लाखों लोगों का साथ उनके साथ मिलकर बीजेपी को निस्तनाबूत कर देंगे। उन्होंने आगे कहा, ” जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका कोई वजूद नहीं रहता। हमारी बहनजी इसका जीता जागता सबूत है, बहन जी ने कांशीराम जी का नारा बदल दिया मैंने उसकी विरोध किया लेकिन नहीं मानी, और आज उनका कोई वजूद नहीं रहा।”

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ठोको नीति चला रही है। जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ आए पता नहीं कब का वारंट जारी कर दिया है। हम कब से चुनाव का इंतजार कर रहे थे। अब साइकल का हेंडल भी ठीक है और पहिए भी ठीक है। उन्होंने आगे कहा कि कौन भूल सकता है डिजिटल इंडिया की गलती छापा कही और मानना था, लेकिन मार लिया खुद के यहां। ये जो उत्तर प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री जो है ये फेल हो गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अब की बार बीजेपी नेताओं को इस बार हमारी स्ट्रेटेजी समझ नहीं पाई और हिट विकट हो गई। अगर इन्हें पता चल जाता तो पता नहीं क्या करते। ये सेमीफाइल नहीं फाइल चुनाव है और हमें इस बार एक खुशी भी है कि इस बार मीडिया के साथियों को भी जानकारी नहीं लगी, लेकिन अब सब हमारे साथ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.