लखनऊ (मानवीय सोच) यूपी के असेंबली चुनाव में नेताओं की बदजुबानी के मामले जारी हैं. अब एसपी चीफ अखिलेश यादव ने राज्य के पुलिसकर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है.
अखिलेश यादव बुधवार को कन्नौज के तिर्वा में चुनावी जनसभा कर रहे थे. उसी दौरान वे पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. पुलिस वालों को डांटते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘ए पुलिस वालों, ए पुलिस. क्यों कर रहे हो तमाशा. तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता.’
अखिलेश यादव इतने पर भी नहीं रुके. अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी वालों ने रेड कार्ड इश्यू करवाए थे. याद है कि नहीं याद है और एक जात के अधिकारी थे, एक जात के. जिन्होंने अन्याय किया था कि नहीं किया था.’