अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त

जम्मू (मानवी मीडिया) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को अनंतनाग जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 हाइब्रिड आतंकवादियों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी है। इसके साथ ही आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पकड़े आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के सीधे संपर्क में थे। ये अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि  सूत्रों से खबर मिली कि जैश अनंतनाग जिले के श्रीगूफवारा व बिजबिहाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहा है। इस आधार पर कई स्थानों पर नाका लगाकर चेकिंग की शुरू कर दी गई। श्रीगूफवारा के सखरा क्रासिंग पर नाके पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे। सतर्क जवानों ने उन्हें काबू कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से दो चाइनीज पिस्तौल, मैगजीन व गोलियां बरामद की गई।

प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अब्बास अहमद खान व हिदायतुल्लाह कुट्टे (निवासी लीवर-पहलगाम) और जहूर अहमद गोजरी (निवासी विड्डे-श्रीगूफवारा) बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे जैश के पाकिस्तानी हैंडलर से सीधे जुड़े हुए हैं। हैंडलर के इशारे पर वे श्रीगूफवारा में पुलिस व सुरक्षा बलों पर हमले करने जा रहे थे। इसके बाद उन्हें जैश के छद्म आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (केएफएफ) में शामिल किया जाता।  पुलिस के अनुसार पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर दो और आतंकियों शाकिर अहमद गोजरी (निवासी विड्डे-श्रीगूफवारा) व मुशर्रफ आमिन शाह (कटसू-श्रीगूफवारा) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी हथियार बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार अनंतनाग पुलिस ने बिजबिहाड़ा इलाके में दूसरे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर केएफएफ के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनकी शिनाख्त फैयाज अहमद खान (लीवर-पहलगाम), मुंतजिर राशिद मीर (यानेर-पहलगाम), मोहम्मद आरिफ खान (मंदार गुंड सखरा), आदिल अहमद तांत्रे (हटिगाम), जाहिद अहमद नजर (लीवर-पहलगाम) के रूप में हुई। एक नाबालिग भी हत्थे चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *