# अलीगढ़ के असलम के बैंक अकाउंट में जमा हुए 4 करोड़ 78 लाख रुपये

अलीगढ़ : (मानवीय सोच)  एक शख्स अचानक करोड़पति बन गया. दिवाली के मौके पर उसके दो बैंक खातों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम आ गई इतनी बड़ी रकम खाते में देख शख्स हक्का-बक्का रह गया. जब उसने इसकी जानकारी संबंधित बैंक के मैनेजर और स्थानीय पुलिस को दी तो वो लोग भी सोच में पड़ गए. फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है. इलाके में यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है

पूरा मामला अलीगढ़ की ऊपर नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा का है. जहां असलम नाम का युवक दिवाली के मौके पर अचानक दो दिन में करोड़पति बन गया असलम ने बताया कि उसके आईडीएफसी और यूको बैंक के दो अकाउंट में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपये आ गए. इतनी बड़ी रकम देखकर वो हैरान रह गया असलम ने मामले की शिकायत संबंधित बैंक मैनेजर और इलाका पुलिस से की. असलम के द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार नवंबर को उसके अकाउंट में रुपये आना शुरू हुए और लगातार आते ही चले गए