नई दिल्ली (मानवीय सोच): टाटा प्ले फाइबर जिसे पहले टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के नाम से जाना जाता था, यूजर्स को 1150 रुपए का प्लान एक महीने के लिए बिना किसी चार्ज के दे रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 200 एमबीपीएस डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। यह प्लान JioFiber की तरह ही ‘Try and Buy’ स्कीम है जो कंपनी पेश कर रही है। टाटा प्ले पहले यूजर्स को सर्विस क्वालिटी को टेस्ट करने और फिर उसे खरीदने के लिए कह रहा है।
अगर टाटा प्ले फाइबर यूजर्स 200 एमबीपीएस प्लान मुफ्त में चाहते हैं, तो उन्हें कंपनी को 1500 रुपये का पूरी तरह से रिफंडेबल सिक्योरिटी डेस्पॉट भुगतान करना होगा। इस ट्रायल प्लान के साथ यूजर्स को हाई-स्पीड में 1000GB डेटा मिलता है। ध्यान दें कि कंपनी से पूरा रिफंड प्राप्त करने के लिए आपको 30 दिनों के भीतर कनेक्शन कैंसिल करना होगा। टाटा प्ले फाइबर टेस्टिंग के दौरान यूजर्स को एक मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा।
यदि यूजर्स 30 दिनों की सेवा का उपभोग करने के बाद कनेक्शन रद्द कर देता है, तो उससे 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और सिक्योरिटी डिपाजिट में से 1,000 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। हालांकि, यदि यूजर्स सदस्यता रद्द करने के बजाय कंपनी द्वारा पेश किए गए किसी एक प्लान को चुनता है तो उसे शानदार ऑफ़र मिल सकते हैं। यदि यूजर्स कम से कम तीन महीने के लिए 100 एमबीपीएस प्लान लेना चाहता है, तो उसे पूरे 1500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। हालांकि, तीन महीने के लिए 50 एमबीपीएस प्लान के साथ मिलने वाला रिफंड 500 रुपये होगा और 1,000 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट वॉलेट में रहेंगे।
यदि यूजर महीने का प्लान चुनते हैं तो यूजर्स को तीन महीने की एक्टिव सर्विस के बाद 1000 रुपये वापस कर दिए जाएंगे और 500 रुपये सुरक्षा जमा वॉलेट में रहेंगे। ट्राई एंड बाय स्कीम कंपनी का एक प्रमोशनल ऑफर है और यह केवल नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, मुंबई और देश के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।