नई दिल्ली: यूएई में 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि अब भी विराट की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं क्योंकि उनकी वनडे कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है. इस बीच खबरें हैं कि विराट वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
विराट की वनडे कप्तानी को खतरा
विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे हैं. कप्तानी का दबाव इतना ज्यादा है कि इसका असर उनके खेल पर पड़ने लगा है. ऐसे में देखा जाए तो कोहली टी20 ही नहीं वनडे की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘विराट इस बात से वाकिफ हैं कि अगर टीम यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी से बाहर किया जा सकता था। जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी की बात है तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते विराट
‘द टेलीग्राफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली वनडे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि क्रिकेट कप्तानी से उनके जाने से उनकी ब्रांड वैल्यू पर काफी असर पड़ेगा। विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। 196 करोड़ रुपये की वार्षिक आय के साथ विराट कोहली फोर्ब्स की सूची में सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। भारत की T20I कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पर इसका असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी एंडोर्समेंट वैल्यू घट सकती है। कोहली की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के ज्यादातर देशों में टी20 सीरीज जीती है.
विराट सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती
उनकी मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल तभी आया जब उन्हें कप्तानी में झटका लगा। 237.7 मिलियन अमरीकी डालर के ब्रांड मूल्य के साथ कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे वर्ष सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी थे। टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटीज की लिस्ट में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ब्रांड वैल्यूएशन में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी डफ एंड फेल्प्स ने अपने बयान में यह बात कही।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग
रन मशीन विराट कोहली मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही सफल एथलीटों में से एक हैं। विरोधी टीमों के लिए बुरे सपने की तरह दिखने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक अलग मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया पर इस कप्तान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ब्रांड वैल्यू के मामले में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी शीर्ष भारतीय क्रिकेटर हैं।
कितना कमाते हैं विराट कोहली?
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के अब तक फॉलोअर्स की संख्या 154 मिलियन है और इसके जरिए वह अच्छी खासी कमाई भी करते हैं. विराट कोहली इस प्लेटफॉर्म पर हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए 5 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं। उन्हें बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के जरिए हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, क्योंकि वह ए प्लस की कैटेगरी में हैं। विराट कोहली आईपीएल के आइकॉन प्लेयर हैं और उन्हें आरसीबी से हर सीजन में 17 करोड़ मिलते हैं। विराट कोहली टीवी पर बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन करते नजर आते हैं और इसके बदले में वह मोटी रकम वसूलते हैं।
Source-agency News