लखीमपुर : (मानवीय सोच) एसडीएम का फरियादी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में निघासन के एसडीएम राजेश कुमार फरियादी से कह रहे हैं कि काम तुम्हारा है तो कागज भी तुम्हीं लेकर आओ। नहीं तो 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा। तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी। मामला बृहस्पतिवार दोपहर का बताया गया है।
बृहस्पतिवार को निघासन तहसील में एसडीएम राजेश कुमार अपने दफ्तर मे बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच निघासन का एक किसान एसडीएम के पास अपनी जमीन का विवाद लेकर पहुंचा। एसडीएम उसका कागज देखते ही गुस्से में आ गए। किसान का प्रार्थनापत्र पढ़कर कहने लगे, इसमें जो कागज लिखे हैं वो मंगवाओ। किसान बोला साहब हमें नहीं पता कौन से कागज लाने हैं। यह सुनकर एसडीएम ने झल्ला गए कहा कि तुम्हारे पत्र में जो कागज लिखे हैं वो तुम खुद लेकर आओ, तुम बहुत उछल रहे हो न, तुम्हे 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा तो तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी।