कंगना रनौत ने किया खुलासा, देशभक्त की तरह बोलने की भारी कीमत चुकाई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में राजनेता जे के साथ बड़े बजट की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ में अभिनय किया। उन्होंने जयललिता की भूमिका निभाई। फिल्म को लोगों से लगातार तारीफ मिल रही है. लोग एक बार फिर कंगना के अभिनय की विडंबना को स्वीकार कर रहे हैं. इस बीच कंगना ने देशभक्त होने से हुए नुकसान का खुलासा किया है।

राजनीति में आने पर ये कहा

उनका कहना है कि भले ही वह देशभक्त हैं, लेकिन राजनीति में आने की उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है। कंगना अपने नए YouTube शो हैशटैग तेरा जवाब नहीं के लिए रेडियो जॉकी रौनक के साथ बातचीत कर रही थीं। बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी राजनीति में आने की कोई महत्वाकांक्षा है, कंगना ने कहा, “फिलहाल मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि कोई भी ग्राम पंचायत जमीनी स्तर पर काम किए बिना चुनाव नहीं जीत सकती। सादगी को समझें। राजनीति में आने के लिए लोगों में वास्तविक निवेश करने की जरूरत है। लोग चाहें तो मैं इसके बारे में सोच सकता हूं। देखा जाए तो लोग जया मां के जाने के काफी समय बाद भी उन्हें प्यार करते हैं क्योंकि वह जनता से हर संभव तरीके से जुड़ी और उनकी मदद की।

देशभक्त होने की कीमत चुकाई

बातचीत जारी रखते हुए, कंगना ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने एक देशभक्त की तरह बोलने के लिए भारी कीमत चुकाई है। रौनक के एक सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि मैंने कई ठेके गंवाए हैं क्योंकि मैं राष्ट्र निर्माण की बात करती हूं, इन ठेकों के खोने का मतलब राजस्व पर नुकसान है। हालांकि, मैंने पैसे से ज्यादा अपना देश चुना। जीवन के प्रति मेरा दृष्टिकोण बहुत सरल है और उनके दो चेहरे नहीं हैं। यह शो रविवार सुबह यूट्यूब पर रिलीज किया गया।

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह फिल्म ‘तेजस’ में महिला पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं दूसरी फिल्म ‘धाकड़’ में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.

Source- Agency News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *