काबुल हवाईअड्डे पर हमले पर भिड़े दोस्त: अमेरिका का आरोप, ब्रिटेन की जिद से 170 लोगों की गई जान

लंडन: काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन (अमेरिका और ब्रिटेन) में संघर्ष चल रहा है। अमेरिका का कहना है कि हमला ब्रिटेन की जिद के कारण हुआ, जिसमें उसके 13 सैनिकों समेत 170 लोग मारे गए थे। पेंटागन के लीक हुए दस्तावेजों का कहना है कि अगर ब्रिटेन एयरपोर्ट के गेट को बंद करने पर राजी होता तो इतने लोगों की मौत नहीं होती. आपको बता दें कि यह हमला ब्रिटिश और अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने से पहले हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली थी।

अमेरिका ने जताई थी हमले की आशंका

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक लीक हुए दस्तावेजों में कहा गया है कि अमेरिका ने कई बार ब्रिटिश सैनिकों से एयरपोर्ट का गेट बंद करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. अमेरिका की बार-बार धमकियों के बावजूद ब्रिटेन फाटक खुला रखने पर अड़ा रहा, ताकि उसका बचाव अभियान तेजी से चल सके और इस वजह से आतंकियों को आत्मघाती हमले का मौका मिल गया.

 

ब्रिटेन ने ध्यान नहीं दिया

लीक हुए दस्तावेजों में कहा गया है कि पेंटागन को काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़े हमले की आशंका थी। हमले से 24 घंटे पहले हुई बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि एयरपोर्ट का अभय गेट सबसे ज्यादा जोखिम में है, इसलिए गेट को बंद रखना चाहिए. इसके अलावा हमले वाले दिन कांफ्रेंस कॉल में अमेरिका ने बार-बार गेट बंद रखने की बात कही थी, लेकिन ब्रिटेन ने उसकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।

चेतावनी के 6 घंटे बाद हुआ हमला

ब्रिटिश सैनिकों ने एयरपोर्ट के पास स्थित बैरन होटल को अपना बेस बना लिया था और चाहते थे कि एयरपोर्ट का गेट खुला रहे ताकि वे जल्द से जल्द अफगानिस्तान से लोगों को निकाल सकें। पेंटागन का कहना है कि आईएसआईएस-के ने चेतावनी के छह घंटे बाद हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित लगभग 170 लोग मारे गए। अमेरिका के इस आरोप पर ब्रिटेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनकी तरफ से सिर्फ इतना ही कहा गया है कि पूरे ऑपरेशन के दौरान दोनों देशों ने मिलकर काम किया.

परिवार को लेने आए चालक की मौत

वहीं, हमले के पीड़ितों ने अमेरिकी सैनिकों पर निर्दोष लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आत्मघाती हमले के बाद हवाईअड्डे पर मौजूद अमेरिकी सैनिक घबरा गए और तालिबान से बचने के लिए हवाईअड्डे पहुंचे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक ब्रिटिश नागरिक समेत कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में लंदन का एक टैक्सी ड्राइवर मुहम्मद नियाज़ी भी शामिल था, जो काबुल से अपने परिवार को निकालने के लिए वापस अफगानिस्तान आया था। विस्फोट में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई और दो बच्चे अभी भी लापता हैं।

Source-Agency News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *