ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार सीमा पर घुसपैठ का खतरा, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पररूस ने कीव पर किया मास्टर स्ट्राइक, EU और ब्रिटिश काउंसिल ऑफिस आए निशाने परकांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा : अमेरिकी टैरिफ से निपटने में नाकामी का आरोपUPITS 2025: लखनऊ में सितंबर से सजेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, निवेश को मिलेगा नया आयामअमेरिकी टैरिफ़ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव, वित्त मंत्रालय ने बड़ी कंपनियों से सहयोग की अपील की🌐 सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

कासगंज पहुंची कल्याण सिंह की अस्थियां, विसर्जन से गूंजा हरिपदी गंगाघाट

नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना अंतर्गत चिपियाना बुर्ज गांव की पंच बिहार कॉलोनी में हुई चार हत्याओं का सनसनीखेज खुलासा कई दिनों से चर्चा में है. इतना ही नहीं, अपनी पत्नी, दो बच्चों और दोस्त के कथित हत्यारे ने अपनी पहचान छिपाने और खुद को ‘मृत’ रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी से लेकर खुद को ‘मृत’ रखने तक तीन साल तक खुद को ‘मृत’ रखने की कोई कोशिश नहीं की, लेकिन आखिरकार: वह अभी पुलिस की गिरफ्त में है। कासगंज पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय राकेश को दो दिन पहले हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि राकेश का एक पुलिसकर्मी रूबी के साथ विवाहेतर संबंध था, जिसके कारण उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी और उनके शवों को बिसरख में घर के तहखाने में दफना दिया। आरोपी ने कथित तौर पर उसी वर्ष कासगंज में अपने दोस्त राजेंद्र की हत्या कर दी थी, ताकि पुलिस को यह विश्वास हो सके कि वह वही है, क्योंकि वह समान ऊंचाई और ऊंचाई का था।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने कहा कि मामला तब सामने आया जब फाइलों को फिर से खोला गया और सिर कटे शरीर से डीएनए नमूने लिए गए। कासगंज के एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा कि हम जिले के पुराने मामलों की समीक्षा कर रहे थे. जब हमने इस मामले की जांच शुरू की तो हमने पाया कि लैब के नमूनों की जांच नहीं की गई थी। हमने आगरा में एफएसएल विभाग से संपर्क किया और डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि तीन साल पहले मिला शव किसी ऐसे व्यक्ति का नहीं था जिसे परिवार ने पहचाना नहीं था। उसके बाद हमने राकेश को ढूंढना शुरू किया और एक महीने बाद मामला सुलझ गया। पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने अपना लुक और ठिकाना भी बदल लिया।

राकेश भागने की कोशिश करता रहा
पुलिस ने कहा कि फरवरी 2018 में, राकेश के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में उसकी पत्नी रत्नेश और दो बच्चों के लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। महीनों बाद कासगंज में एक सिर रहित और बिना कलाई का शव मिला, जिसकी पहचान उसके भाई ने राकेश के रूप में की थी। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में जांच चल रही है।

पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद राकेश ने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाई और अपना सिर, मूंछ और दाढ़ी मुंडवा ली। फिर वह हरियाणा भाग गया और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने लगा। इसके बाद राकेश कुछ देर के लिए जम्मू गए और फिर वापस उत्तर प्रदेश आ गए। इस दौरान वह अपनी पहचान बदलता रहा। उनका एक उपनाम दिलीप शर्मा था और उसी नाम से एक नकली आधार कार्ड बनाया गया था।

पुलिस ने बताया कि राकेश ठिकाना बदलने के बावजूद लगातार अपनी प्रेमिका के संपर्क में रहा। उसे तब गिरफ्तार किया गया जब वह कासगंज में रूबी से मिलने गया था। कासगंज पुलिस ने कथित हत्या और साजिश के आरोप में रूबी, राकेश के पिता बनवारी लाल, उसके भाई राजीव और दो अन्य रिश्तेदारों, इंद्रावती और प्रवेश को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार राकेश इसी घर में रहता था, जिसकी शादी एटा की रहने वाली महिला रत्नेश से 2012 में हुई थी, लेकिन राकेश का प्रेम प्रसंग गांव की रहने वाली रूबी से चल रहा था, जो पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. 2015 में। हुआ था। जब रूबी ने राकेश पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने 14 फरवरी 2018 को अपनी पत्नी रत्नेश और दोनों बच्चों (3 वर्षीय अर्पित और 2 वर्षीय अवनि) की हत्या कर दी और उनके शवों को घर के तहखाने में दफना दिया। इतना ही नहीं किसी को पता न चले इसलिए इसके ऊपर सीमेंट का फर्श बना दिया गया। राकेश के पिता पुलिस से सेवानिवृत्त हैं।

Source-Agency News

Scroll to Top