नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) से नाम वापस लेने पर टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. अंग्रेजी प्रशंसकों से लेकर ब्रिटिश मीडिया तक बीसीसीआई को निशाना बना रहा है। इस बीच केविन पीटरसन ने क्रिटिक्स को आईना दिखाया है।
पीटरसन ने अंग्रेजों को दिखाया आईना
केविन पीटरसन ने अंग्रेजी प्रशंसकों को अपनी ही टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे की याद दिला दी है, जिसे पिछले साल ईसीबी ने कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया था। .
‘टीम इंडिया पर उंगली न उठाएं’
केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘इंग्लैंड ने भी कोरोनावायरस के डर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया और यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (क्रिकेट साउथ) का एक बड़ा झटका था। अफ्रीका) को उठाना था, इसलिए एक उंगली मत उठाओ!’
इंग्लैंड ने SA के दौरे को कोविड के डर के लिए छोड़ दिया और CSA को बहुत खर्च किया, इसलिए उंगली न उठाएं!
– केविन पीटरसन (@ KP24) 10 सितंबर, 2021
जब अंग्रेजों ने रद्द किया विदेश दौरा
साल 2020 में पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी के खतरे का सामना कर रही थी, उसी साल दिसंबर में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका टूर पर गई थी। फिर इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए। इसके बाद अंग्रेजों ने वह दौरा रद्द कर दिया। इसको लेकर ईसीबी की काफी आलोचना हुई थी।
Source-agency News