# खालिस्तान समर्थकों की अब आएगी शामत, NIA ने जारी की 43 आतंकियों की तस्वीरें

(मानवीय सोच) : भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज NIA ने कुल 43 खालिस्तान समर्थक गुर्गों की तस्वीर जारी की है..जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं. इनमें लॉरेंस बिश्नोई, जसदीप सिंह, काला जथेरी उर्फ सैंडी, वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और जोगिंदर सिंह जैसे नाम शामिल हैं. NIA ने इनकी संपत्तियों और बिजनेस के बारे में जानकारी आमजन से मांगी है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से लोगों को कहा जा रहा है कि अगर उनके पास इन लोगों के नाम पर या स्वामित्व वाली संपत्तियों, परिसंपत्तियों और व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी है तो तुरंत NIA को सूचना दें. NIA ने यह भी कहा कि इन गुंडों के सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर भी अगर कुछ है तो उसकी भी सूचना दी जा सकती है. NIA ने इसके लिए व्हाट्सएप नंबर +91-7290009373 जारी किया है.