# गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का सीएम शिवराज ने किया अनावरण

मध्यप्रदेश : (मानवीय सोच) शिव की नगरी ओंकारेश्वर में गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण संपन्न हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैदिक विद्वानों के साथ अनुष्ठान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज द्वारा एकात्म धाम या अद्वैत लोक की आधारशिला रखी गई. शिवनगरी में शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के दौरान भव्य नजारा देखने को मिला.  ओंकारेश्वर ॐ नमः शिवाय से गूंज रहा था. देश के अलग अलग राज्यों से बुलाए गए कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी.

सीएम शिवराज ने खंडवा जिले के ओंकारेश्व कार्यक्रम में पहुंच NHDC विश्राम गृह परिसर में पौधारोपण किया. यहां उनका पारम्परिक केरल तरीके से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन और ॐ नमः शिवाय के गूंज सुनाई दे रही थी. यहां देशभर से साधु संत एकत्र हुए थे. शंकाराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के बाद पूरे प्रदेश भक्तिमय हो गया है.