ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार सीमा पर घुसपैठ का खतरा, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पररूस ने कीव पर किया मास्टर स्ट्राइक, EU और ब्रिटिश काउंसिल ऑफिस आए निशाने परकांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा : अमेरिकी टैरिफ से निपटने में नाकामी का आरोपUPITS 2025: लखनऊ में सितंबर से सजेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, निवेश को मिलेगा नया आयामअमेरिकी टैरिफ़ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव, वित्त मंत्रालय ने बड़ी कंपनियों से सहयोग की अपील की🌐 सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

दलित महिला को मंदिर में घुसने से रोकने पर हुई थी गिरफ्तारी

भोपाल  (मानवीय सोच)  स्थानीय लोगों ने बताया कि खरगोन जिले में एक मार्च को एक 31 वर्षीय दलित महिला को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक पुजारी का जमानत पर रिहा होने के बाद ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। खरगोन के टेमला गांव के निवासी बड़ी संख्या में मंदिर में एकत्र हुए और शंकर पुजारी के स्वागत के लिए ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिलाएं पुजारी के पैर छूती नजर आ रही हैं और वह लोगों की तरफ हाथ हिला रहा है।

पुलिस ने शंकर पुजारी और दो महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। दलित महिला पूजा खांडे को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और एससी / एसटी (अत्याचार की रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया था।

इसके बाद पुजारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुजारी जब रविवार को गांव पहुंचा तो स्वागत के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए।

वहीं पूजा ने इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, पूजा के रिश्तेदार राकेश खांडे ने कहा, ‘घटना के बाद पूजा और उनके परिवार पर मामला दबाने का बहुत दबाव डाला गया लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाई और मामले की सूचना दी लेकिन इस गर्मजोशी भरे स्वागत ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई।”

इस मुद्दे को उठाने वाले जय आदिवासी युवा संगठन (JAYS) के संयोजक डॉ आनंद राय ने कहा, “पुजारी का स्वागत करके और गाँव में शोर मचाकर, गाँव के बाहुबली यह संदेश देना चाहते थे कि कुछ भी बदलने वाला नहीं है। उन्हें कोई मलाल नहीं है। गांव में अनुसूचित जाति समुदाय के लोग उनसे डरते हैं।”

एक दलित अधिकार कार्यकर्ता मनोज परमार ने कहा, “हम लंबे समय से अत्याचार और अपमान का सामना कर रहे हैं। जब हम अपने अधिकारों के बारे में बात करते हैं, तो हमें प्रशासन और उच्च जाति समुदाय दोनों द्वारा परेशान किया जाता। पूजा, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रही थी और घटना के पहले दिन मुखर थी, अब डर के मारे बात करने के लिए तैयार नहीं है। ”

इस बीच जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने स्थानीय थाने से पुजारी के स्वागत के मामले में पूछताछ करने को कहा। उन्होंने कहा, “हमने गांव में खांडे के घर के पास 12 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। शिकायतकर्ता किसी भय में नहीं है। मैंने स्थानीय थाना प्रभारी को पुजारी के स्वागत के बारे में पूछताछ करने के लिए कहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने किसी भेदभावपूर्ण शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है या नहीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”

Scroll to Top