नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद उनके ट्विटर अकाउंट का क्या होगा? ये एक ऐसा सवाल है जो दिलीप कुमार के करोड़ों फैंस के मन में होगा. कई दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा को एक नए स्तर पर ले गए हैं। हालांकि इसी साल 7 जुलाई को दिलीप साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अब खाते का क्या होगा?
दिलीप कुमार के जाने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला लिया गया है. बुधवार को खाता बंद करने की घोषणा की गई। दिलीप साहब के प्रवक्ता फैसल फारूकी ने ट्वीट किया, ‘काफी विचार-विमर्श के बाद, सायरा बानो जी की अनुमति मिलने के बाद, हमने हर दिल अजीज दिलीप कुमार साहब का यह ट्विटर अकाउंट लिया है। इसे बंद करने का फैसला किया है।
खाता कौन संभाल रहा था?
दिलीप कुमार साहब लंबे समय से माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट ट्विटर पर थे और इसके जरिए फैंस से जुड़े रहे। दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा बानो और कभी-कभी दिलीप कुमार के प्रवक्ता इस अकाउंट का इस्तेमाल करते थे और प्रशंसकों को दिलीप साहब से जुड़ी अपडेट लगातार देते रहते थे. काम कर रहे थे।
बहुत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्रिय दिलीप कुमार साहब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
-फैसल फारूकी pic.twitter.com/NAabHe1DZu– दिलीप कुमार (@TheDilipKumar) 15 सितंबर, 2021
आपने अपनी अंतिम सांस कहाँ ली?
आपको बता दें कि ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार अपने अंतिम समय में उम्र के कारण तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था और कई बार वह अस्पताल में भर्ती होने के बाद बाहर आ गए। हालांकि, आखिरकार दिलीप कुमार साहब ने हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Source- Agency News