देश की पहली वाटर टैक्‍सी सर्व‍िस शुरू

नई द‍िल्‍ली (मानवीय सोच) मुंबई में देश की पहली वाटर टैक्‍सी सर्व‍िस शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने किया इस सेवा का शुभारंभ किया. फ‍िलहाल य‍ह सुव‍िधा 3 मुख्य रूट पर शुरू की गई है. वाटर टैक्‍सी शुरू होने के बाद मुंबई से नवी मुंबई के बीच का सफर सिर्फ 50 मिनट में पूरा हो सकेगा. पहले इस सफर को पूरा होने में 1.30 से 2.00 घंटे का समय लगता था.

750 रुपये से शुरू होगा किराया

इस टैक्‍सी सर्व‍िस के क‍िराये की शुरुआत 750 रुपये से होगी. हर रूट के ल‍िए अलग-अलग क‍िराया न‍िर्धार‍ित क‍िया गया है. डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल (DCT) से बेलापुर तक का किराया 1,210 रुपये होगा. डीसीटी से धरमतार तक का किराया 2,000 रुपये होगा.

50 लोगों की बैठने की क्षमता

एक वाटर टैक्‍सी में 10 से 50 लोगों की बैठने की क्षमता है. इससे मुंबई से नवी मुंबई तक के सफर में 50 मिनट का समय लगेगा. इससे समय की बचत होगी. इसमें सुरक्षा का भी व‍िशेष ध्यान रखा गया है. हर शख्स को लाइफ जैकेट दी जाएगी. वाटर टैक्सी 50 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसमें हमेशा सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे.

इन 3 रूट पर शुरू की गई सर्व‍िस

Route 1
Nerul → Belapur (5 mins) → JNPT (15 mins) → Elephanta (5 min) → Nerul (18 mins)

Route 2
Domestic Cruise Terminal (Ferry Wharf) → JNPT (5 mins) → JNPT (15 mins) → Elephanta (5 min) → Nerul (18 mins)

Route 3
Domestic Cruise Terminal (Ferry Wharf) → Belapur (35 mins) → Nerul (5 mins) → Domestic Cruise Terminal (40 mins)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *