नोएडा से किडनैप, आगरा में गैंगरेप; 10 दिन बाद छूटी

नई दिल्ली (मानवीय सोच) यूपी  की नोएडा पुलिस ने गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग लड़की को नोएडा से किडनैप करके आगरा ले गए थे जहां उसके साथ इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में पीड़िता के साथ मारपीट भी हो रही थी. पुलिस ने अपनी जांच में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

10 दिन से लापता थी पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 साल की पीड़िता 10 दिन से गायब थी. उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीण नाबालिग को आगरा ले गया. वहां उसने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप कर दिया. हैवानों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी किसी तरह आगरा से भागकर नोएडा आई है. जहां उसने अपने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई.

चंद घंटों में दबोचे गए आरोपी

पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान करने के साथ उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया. पुलिस ने चंद घंटों में दोनों आरोपियों को शिकंजे में ले लिया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. वहीं नोएडा पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद काउंसलिंग शुरू कर दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.