ब्रेकिंग न्यूज़
05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष से भारतीय के नाम संदेशअंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में नवाचार हेतु ‘Youth अड्डा’ का लोकार्पणभगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा : जय जगन्नाथउ0प्र0 में देश की पहली क्वॉन्टम यूनिट, गाजियाबाद में सी0ई0एल0-ई0एस0डी0एस0 ग्रीन डेटा सेन्टर हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास कियाईरान व इजरायल गए भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी:ऑपरेशन सिंधुप्रादेशिक सहकारी डेयरी फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान सम्पन्नएक्सप्रेसवे पर दबिश देकर पुलिस ने 50 लाख का गांजा बरामद किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना साइप्रस कनाडा और क्रोएशिया का करेंगे दौरा।माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा पुलिस के पद पर चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना, सात लोगों की गई जान।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक

नई दिल्ली (मानवीय सोच) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया और रविवार सुबह उससे यूक्रेन संकट तथा क्रिप्टो करेंटी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा कि ‘कंप्यूटर आपदा प्रतिक्रिया दल (CERT) को इसकी जानकारी देने के साथ मामले की जांच चल रही है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नड्डा का ट्विटर अकांउट कुछ वक्त के लिए हैक हुआ था.

अकाउंट हुआ बहाल

बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘अब उनका अकाउंट बहाल हो चुका है. ये अकाउंट क्यों और कैसे हैक हुआ? हम असली कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बातचीत कर रहे हैं.’ नड्डा के अकाउंट से एक ट्वीट में यूक्रेन की मदद के वास्ते दान करने की अपील की गयी थी, तो वहीं दूसरे ट्वीट में रूस की मदद का अनुरोध किया गया था. उस ट्वीट में ये भी लिखा था कि अब क्रिप्टो करेंसी में दान स्वीकार किया जा रहा है.

डिलीट हुए ट्वीट

कुछ मिनट बाद, कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए गए लेकिन कुछ मिनट बाद, रूस के लोगों के लिए डोनेशन देने की अपील की गई उसमें लिखा था कि ‘रूस के लोगों के साथ खड़े हों.’

पहला मामला नहीं

किसी नेता के ट्विटर अकांउट के हैक होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था. इनके अलावा कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर हैंडल को भी हैक किए जाने की खबरें हाल में आई थीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top