# भारत ने राजनयिकों की डिप्लोमेटिक छूट को किया कम

(मानवीय सोच) : भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव कम होते नहीं दिख रहा. हाल ही में भारत ने जहां कनाडा के 41 राजनयिक और उनके साथ रहने वाले 42 लोगों को मिली ‘डिप्लोमेटिक छूट’ को वापस ले लिया था उसके बाद कनाडा ने इस मामले को एकतरफ़ा कार्रवाई बताया और कहा कि ये कूटनीतिक संबंधों पर वियना संधि के अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.

आपको बता दें की दोनों देशों के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब कनाडा में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी, उसके बाद कनाडा ने भारत के खिलाफ बयानबाजी शुरु कर दी थी. भारत ने दो हफ़्ते पहले कनाडा से कहा था कि दिल्ली में अपने उच्चायोग से दर्जनों कर्मचारियों को वो वापस बुला ले वरना उन्हें मिलने वाली डिप्लोमैटिक इम्युनिटी यानी राजनयिक सुरक्षा वापस ले ली जाएगी क्योंकि वह काफी अधिक संख्या में मौजूद हैं.