# मोहनलालगंज से गायब हुई लड़की के धर्मांतरण गैंग का शिकार होने की आशंका

लखनऊ : (मानवीय सोच) मोहनलालगंज इलाके से 17 सितंबर को लापता हुई किशोरी की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी हैं। आशंका है कि किशोरी धर्मांतरण गैंग का शिकार हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक की लोकेशन कोलकाता में मिली है। धर्मांतरण को लेकर पुलिस फिलहाल चुप्पी साधे है।

पारिवारिक सूत्रों की माने में तो आरोपी अमन किशोरी को धर्मस्थल पर भी ले जाता था। मुस्लिम धर्म से जुड़े कई वीडियो व मैसेज युवती के मोबाइल में भी मिले थे, हालांकि परिजनों ने उसे डिलीट कर दिया था। मामले में डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल का कहना है कि आरोपी युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन डेढ़ माह से लगातार कोलकाता की मिली है। एक टीम कोलकाता भी भेजी गई है।