नई दिल्ली (मानवीय सोच) भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि इस मामले में आपके (भारत) प्रधानमंत्री पुतिन से बात कर सकते हैं। वह हमारे राष्ट्रपति से भी बात कर सकते हैं। इतिहास में कई बार भारत ने शांति स्थापना की भूमिका निभाई है। हम इस युद्ध को रोकने के लिए आपकी मजबूत आवाज की मांग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम इस युद्ध को रोकने में भारतीय नेतृत्व के सक्रिय समर्थन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि भारत रूस के आक्रमण के खिलाफ उनकी मदद करें। यूक्रेन के राजदूत ने गुरुवार को कहा, “वर्तमान समय में, हम भारत के समर्थन की गुहार लगा रहे हैं। लोकतांत्रिक राज्य के खिलाफ अधिनायकवादी शासन की आक्रामकता के मामले में, भारत को पूरी तरह से अपनी वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए।”
At the present moment, we're asking, pleading for support of India. In case of aggression of totalitarian regime against democratic state, India should fully assume its global role. Modi ji is one of the most powerful&respected leaders in the world: Ambassador of Ukraine to India pic.twitter.com/uB1mhOiKjA
— ANI (@ANI) February 24, 2022
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा, “मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। मैं नहीं जानता कि पुतिन कितने विश्व नेताओं की बात सुन सकते हैं लेकिन मोदी जी की हैसियत से मुझे उम्मीद है कि उनकी मजबूत आवाज के मामले में पुतिन को कम से कम इस पर विचार करना चाहिए। हम भारत सरकार के अधिक अनुकूल रवैये की उम्मीद कर रहे हैं।”
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने विश्व के अन्य नेताओं से देश को रक्षा सहयोग मुहैया कराने और उसके हवाई क्षेत्र को रूस से बचाने में मदद करने की अपील की है। बृहस्पतिवार सुबह रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बीच जारी एक बयान में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेनस्की ने कहा कि रूस ने ‘‘यूक्रेन और पूरे लोकतांत्रिक विश्व के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है।’’ उन्होंने वैश्विक नेताओं से देश को रक्षा सहयोग मुहैया कराने और उसके हवाई क्षेत्र को रूस के आक्रमण से बचाने में मदद करने की अपील की है।