मध्य प्रदेश : (मानवीय सोच) विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए एक बार फिर जनसभा संबोधित करने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल में जनसभा के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी तंज कसा. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल के ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.’