लखनऊ (मानवीय सोच): उत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपनी ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं राजनैतिक महत्ता के कारण भारतीय रेल पर एक विशेष स्थान रखता है एवं मण्डल का लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन अपनी बेमिसाल खूबसूरती के कारण विश्व की शानदार इमारतों में से एक के रूप में जाना जाता है। इस स्टेशन के महत्त्व को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने लखनऊ आगमन के अंतर्गत चारबाग़ स्थित उत्तर रेलवे लखनऊ स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया।
अपने इस निरीक्षण के दौरान रेलमंत्री ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए इन सुविधाओं के आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की एवं इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक दिशा-निर्देश पारित किए, साथ ही यात्रियों से संवाद भी स्थापित किया। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा रेलमंत्री को स्टेशन एवं परिसर के री-डेवलपमेंट एवं यार्ड री-मॉडलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है की स्टेशन परिसर का री-डेवलपमेंट आर.एल.डी.ए. द्वारा किया जा रहा है एवं यार्ड री- मॉडलिंग का कार्य रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माननीय रेलमंत्री ने अन्य प्रगतिशील विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं से अवगत होकर इनकी समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने सुझाव एवं निर्देश दिए।
रेलमंत्री ने यात्री सेवा ही सर्वोत्तम सेवा के मूलमंत्र का अनुसरण करते हुए सुरक्षा, संरक्षा, समयबद्धता तथा उच्चतम यात्री सेवाओं की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए रेलकर्मियों से अपनी रेलसेवा करने की बात कही साथ ही स्टेशन पर निर्माणाधीन समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ यथासमय पूर्ण करने पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण में संसद सदस्य राज्यसभा अशोक बाजपेई, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, अनुपम शर्मा,महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार, महानिदेशक क्रष्ठस्ह्र संजीव भूटानी समेत अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित रहे।