इजरायल : (मानवीय सोच) 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने हमला बोल दिया था. 5 हजार रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे. इस हमले में 1400 नागरिकों की मौत हुई थी. इस अटैक बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की थी. इसके बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर बमबारी करते हुए हमास के ठिकानों को मलबे में बदल दिया है. गाजा के ज्यादातर इलाकों पर इजरायल का कब्जा हो गया है. इसी बीच इजरायली सेना ने हमास की संसद पर भी इजरायली झंडा फहराते हुए उसपर कब्जा कर लिया है.
IDF ने एक तस्वीर जारी की है. जिसमें सैनिक हमास की संसद में अपने देश का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में आईडीएफ के सैनिक संसद के स्पीकर की कुर्सी पर बैठे हुए हैं. वहीं इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि सेना प्लान के हिसाब से काम कर रही है. हमास के खात्मे के लिए खुफिया जानकारी का इस्तेमाल कर हमला किया जा रहा है