# उन्नाव कटरी में बाढ़ से हाल बेहाल, दाने-दाने को मोहताज हुए लोग

उत्तर प्रदेश  : (मानवीय सोच)  कई जिलों में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा ने आस-पास रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सभी जगहों पर सरकारी राहत पहुंचाई जा रही है लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों का आरोप है कि उन तक कोई राहत नहीं पहुंच रही है.

इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से तमाम लोगों ने शिकायत की है और पिछले 15 दिन से करीब तीन से चार हजार मकान पानी में डूबे हुए हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. यहां पर त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन कोई भी सरकारी राहत नहीं पहुंची है. हालांकि उन्नाव जिलाधिकारी का कहना है कि राहत कार्य जारी है.

उन्नाव के कटरी पीपर खेड़ा, सोलह बिगहा से जानकारी सामने आ रही है कि करीब दो हफ्ते से बाढ़ का पानी यहां भरा हुआ है. इस सम्बंध में पीड़ित हासिम बताते हैं कि 15 दिनों से बाढ़ का पानी भरा है. करीब 20 से 25 किलोमीटर का क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है.