लखनऊ # एंटी करप्शन यूनिट ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा manviya soch September 18, 2023 एंटी करप्शन यूनिट ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लखनऊ : (मानवीय सोच) तहसील सदर में एंटी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। लेखपाल अविनाश ओझा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह कुछ ही दिन पहले रायबरेली से ट्रांसफर होकर आया था।