# केंद्रीय मंत्री से मिले स्वास्थ्यकर्मी : 8 साल से नहीं बढ़ा वेतन

लखनऊ  : (मानवीय सोच)  गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मियों ने रविवार को केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर से मुलाकात की। संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मंत्री से वेतन बढोत्तरी को लेकर बात की।

संविदा कर्मियों का आरोप हैं कि लगातार मेहनत के बावजूद संस्थान में संविदा कर्मियों की सुनवाई नही हो रही हैं। संविदा कर्मियों का लगातार शोषण हो रहा हैं, वेतन में रिवीजन के बादजूद 8 साल तक कोई वेतन नही बढ़ा हैं।

संविदा कर्मियों ने प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थानों में कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में अभूतपूर्व सेवा करने के बावजूद वेतन में कोई इजाफा नही किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को वेतन बढ़ोत्तरी करवाने के बात कहते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को उनका हक देने की बात कही।