इटावा : (मानवीय सोच) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर समेत 6 स्टाफ पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किय गया है। इन पर लापरवाही के चलते मरीज की मौत और तीमारदारों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पिता की मौत के बाद बेटे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
अक्टूबर 2022 में औसान सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि अपने पिता विद्याराम निवासी भवानीपुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया था। विद्याराम की तबियत खराब होने पर इमरजेन्सी वार्ड में मौजूद डाक्टरों द्वारा पहले तो इलाज करने से मना कर दिया गया। उसके बाद ज्यादा जोर देने पर उन्हें भर्ती कर लिया, लेकिन उनकी कोई दवा आदि नहीं की गई। मात्र आक्सीजन लगा दिया गया।
दूसरे दिन सुबह जब उनकी तबियत काफी बिगड़ गयी तो डाक्टर से पिता को देखने को कहा तो डाक्टर व वहां मौजूद 5-6 लोगों ने पीड़ित व उसकी मां द्रोपदी के साथ गाली गलौज की। डाक्टर द्वारा पीड़ित व उसकी मां के साथ मारपीट की गयी और उसके पिता की आक्सीजन हटाकर तीन इंजेक्शन लगा दिए, जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई।