एटा : (मानवीय सोच) ज्योति मौर्य प्रदेश और देश भर में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। दोनों के अलगाव की बातें सुनी जाती रहती हैं, लेकिन कुछ मिलता जुलता मामला एटा में भी सामने आया है। यहां पर पति ने विदेश में वेटर का काम करके पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और नर्सिंग का कोर्स कराया।
इसके बाद आगे भी पढ़ाई जारी रखने की बात कही तो आगरा में एक संस्थान से कोचिंग कराई, लेकिन यहां पत्नी को एमबीबीएस युवक मिल गया तो पति से बेवफाई पर उतर आई।