# ट्रूडो ने फिर दोहराए आरोप, नहीं दिया कोई सबूत

(मानवीय सोच) : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर अपने मनगढ़ंत आरोपों को दोहराया है. ट्रूडो ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत इन बातों को गंभीरता से ले और हमारे साथ मिलकर काम करे. भारत की नाराजगी और कड़े रूख के बाद कनाडाई पीएम के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वे भारत के साथ काम करने और उकसावे की कार्रवाई नहीं करने की बात कर रहे हैं. भारत पर आरोप लगाकर अपने ही देश में ट्रूडो घिरे हुए हैं और सबूत की बात पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “…मेरी प्रधानमंत्री (मोदी) के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया…हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं. हमारे देश में कानून का शासन है. हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे.”