# फरियाद लेकर गए युवक को SDM ने सबके सामने बनाया मुर्गा!

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) बरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मुर्गा बना दिखाई दे रहा है. जानकारी सामने आई है कि फरियाद लेकर गए युवक को एसडीएम ने कार्यालय में ही मौजूद अन्य फरियादियों के सामने ही मुर्गा बना दिया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में जिलाधिकारी ने जांच बिठाई और तहसील मीरगंज से एसडीएम उदित पवार नयके को हटा दिया है.

मालूम हो कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरेली के तहसील मीरगंज का है. इस वीडियो को लेकर एसडीएम उदित पवार नयके पर आरोप लगा है कि, फरियाद लेकर एक युवक पहुंचा था, जिसे उन्होंने सबके सामने मुर्गा बना दिया. ग्राम मंडनपुर के दो दर्जन से ज्यादा लोग फरियाद लेकर एसडीएम उदित पवार नयके के पास पहुंचे थे और श्मशान भूमि की पैमाइश और शिव मंदिर की जगह की समस्याओं को लेकर जानकारी दी. इस मामले में फरियादियों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने फरियाद सुनने के बजाय एक य़ुवक को अन्य फरियादियों के सामने ही मुर्गा बनने का आदेश दिया