लखनऊ : (मानवीय सोच) BBAU यानी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक से जुड़ा नया सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बैठक के ठीक 10 दिन पहले गुपचुप तरीके से बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर दिनेश राज मोदी को हटाकर उनकी जगह विश्वविद्यालय के हिस्ट्री विभाग के प्रो.एस. विक्टर बाबू को शामिल किया गया था।
बाद में बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। अब कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया हैं। हाईकोर्ट ने स्टे देते हुए प्रो.दिनेश राज मोदी को बड़ी राहत दी हैं।
दरअसल 23 जून को बायोटेक बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर दिनेश राज मोदी को BOM यानी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट बैठक से हटाते हुए उनकी जगह प्रोफेसर एस. विक्टर बाबू को शामिल किया गया था। दलील यह दी गई कि प्रो. एस.विक्टर बाबू ही सीनियर मोस्ट प्रोफेसर हैं।