# लखनऊ में रिटायर इंजीनियर सेक्सटार्सन में फंसे

लखनऊ : (मानवीय सोच)  सेक्सटार्सन गिरोह ने एक रिटायर इंजीनियर को घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिये उन्हें अपने आफिस बुलाया। जहां चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। उनके बेसुध होने पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की मांग कर रहा है। इंजीनियर ने मामला सेक्सटार्सन गिरोह से जुड़ा देख आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह सोलर पैनल सिस्टम का काम करते हैं। उनको पिछले दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का फोन आया। जिसने सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए अपने आफिस बुलाया था। यहां उन्हें जावेद ने चाय पिलाई। उसके बाद वह बेहोश से हो गई। इसी का फायदा उठाकर जावेद ने किसी युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया।