# 5,437 करोड़ रुपए की बिजली जलाने वाले हुए लापता

लखनऊ: (मानवीय सोच) बिजली विभाग में 5437 करोड़ रुपए की बिजली जलाने वाले कहां है इनकी कोई जानकारी पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी नहीं जुटा पा रहे है। स्थिति यह है कि इसमें अब प्रदेश सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। इसमें ऐसे उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी एकत्र कर उनसे पैसा वसूलने की बात कही है।

पावर कॉर्पोरेशन पहले से ही करीब 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए के घाटे है। इसमें से 22 हजार 248 करोड़ रुपए की वसूली के लिए विभाग की तरफ से आरसी जारी की गई। अब जब इस आरसी के माध्यम से बकाएदारों को खोजने का अभियान चलाया गया तो पता चला कि इसमें 5437 करोड़ रुपए के बकाएदारों को विभाग के अधिकारी खोज नहीं पा रहे है। बताया जा रहा है कि जिसके नाम से आरसी या नोटिस जारी हुई मौके पर उस नाम से कोई मौजूद ही नहीं रहा।