# 69000 शिक्षक भर्ती मामला : एक अंक के लिए सीएम आवास का होगा घेराव

लखनऊ : (मानवीय सोच) 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक से नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देता दिख रहा है। अभ्यर्थी ईको गार्डन में 19 दिन से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव करेंगे और उनसे मिलकर अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे। क्योंकि विभागीय अधिकारी उनकी बात सुन नहीं रहे हैं।

धरने में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 महीने पहले 09 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक अंक बढ़ाने से संबंधित आदेश दिया। अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था।

किंतु बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक हमें एक अंक से नियुक्ति से वंचित रखा है। जब उन्होंने निदेशालय में धरना दिया तो उन्हें कोरा आश्वासन देकर ईको गार्डेन भेज दिया गया। किंतु 19 दिन में कोई भी इससे जुड़ी कार्यवाई नहीं की।