मिर्जापुर : (मानवीय सोच) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत महुआरी कला स्थित देवराहा हंस आश्रम में शुक्रवार की सुबह 7 बजे हनुमान मंदिर में 51 मन बेसन के लड्डू का भोग लगाकर मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किये। इसके बाद हनुमान मंदिर के ठीक सामने कल्पवृक्ष का पौधरोपण किया जिसके पश्चात भक्त निवास में जलपान करने के बाद 9:18 बजे मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे।
पुरानी वीआईपी मार्ग से पहुंचे आरएसएस प्रमुख के लिए 8:30 बजे से ही मां विंध्यवासिनी मंदिर को पूरी तरीके से खाली करा दिया गया था। आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन प्रतिबंधित कर दिया गया था। संघ के पदाधिकारियों द्वारा दर्शन पूजन के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई थी मंदिर पहुंचने के पश्चात गणेश द्वार से होते हुए गर्भ गृह में पहुंच कर आरएसएस प्रमुख ने विधि विधान से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया।
दर्शन पूजन कर बाहर निकले मोहन भागवत का मां विंध्यवासिनी का चित्र एवं पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने स्वागत किया । मां विंध्यवासिनी मंदिर पर विराजमान समस्त देवी देवताओं का दर्शन पूजन कर मां के फरहरा के दर्शन भी किए।