Sarkari Naukri: बीएचयू में असिस्टेंट, क्लर्क, कुक और ड्राइवर जैसे पदों पर नौकरी, 10वीं पास के लिए मौका

नई दिल्ली। Sarkari Naukri: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (IUCTE) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नॉन टीचिंग स्टाफ श्रेणी के पदों के लिए कुल 22 रिक्तियां हैं। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, क्लर्क, वेब मास्टर, सिस्टम एनालिस्ट, हिंदी ट्रांसलेटर, टीचिंग असिस्टेंट, टेक्निशियन, ड्राइवर, कुक, एमटीए जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 है। इसके लिए इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन की वेबसाइट https://www.iucte.ac.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

बीसीएचयू रिक्ति विवरण

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी- 01
प्रशासनिक अधिकारी- 01
अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) और 01
निजी सचिव- 01
अपर डिवीजन क्लर्क- 02
वेब मास्टर- 01
सिस्टम एनालिस्ट- 01
मीडिया और संचार अधिकारी- 01
हिंदी अनुवादक- 01
तकनीकी सहायक- 01
तकनीशियन- 01
ड्राइवर- 01
रसोइया- 01
एमटीएस- 08

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर / एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री.
वेब मास्टर- कंप्यूटर साइंस में एमई/एमटेक.
सिस्टम एनालिस्ट- कंप्यूटर साइंस में एमई/एमटेक.
सेक्शन ऑफिसर- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री.
प्राइवेट सेक्रेटरी- किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री. तीन साल का अनुभव भी आवश्यक है। अंग्रेजी / हिंदी में स्टेनोग्राफी में कुशल। हिंदी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 120 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। इसके साथ ही टाइपिंग हिंदी और अंग्रेजी में भी होनी चाहिए।
असिस्टेंट – किसी भी विषय में स्नातक डिग्री। अंग्रेजी/हिंदी में आशुलिपि में कुशल। हिंदी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 120 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
तकनीकी सहायक मल्टी मीडिया प्रोडक्शन – बीई/बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स।
तकनीशियन – कंप्यूटर / इलेक्ट्रॉनिक / संचार में तीन साल का डिप्लोमा।
ड्राइवर- ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 10वीं पास होना चाहिए. तीन साल का ड्राइविंग अनुभव
रसोइया – 10वीं पास होना चाहिए. खाना पकाने का दो साल का अनुभव आवश्यक है।
एमटीएस- 12वीं पास होना चाहिए।

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Source-Agency News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *