उत्तर प्रदेश समाचार लाइव, 10 सितंबर, 2021: अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में गुरुवार की रात नेशनल हाईवे पर किसान नेता व शूटर पूनम पंडित की कार हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल पूनम पंडित की कार गलत दिशा से जा रहे ट्रक से टकरा गई, लेकिन कार चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया. चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पूनम पंडित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। किसान नेता पूनम पंडित भोजपुर में आयोजित किसान पंचायत में शामिल होने गई थीं.
Source-Agency News