लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बाराबंकी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सदर, रामनगर और कुर्सी विधानसभा क्षेत्रों में 148.85 करोड़ रुपये की 186 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान सीएम योगी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री एक निजी कंपनी की बिस्किट और बेकरी उत्पाद इकाई के निर्माण को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस इकाई की लागत 340 करोड़ रुपये होगी और लगभग 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:55 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वे स्टेडियम से दोपहर एक बजे बाराबंकी के जीआईसी मैदान के आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 2:05 बजे सीतापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।