यूपी समाचार लाइव अपडेट 26 सितंबर 2021: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई की टीम प्रयागराज पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. सीबीआई मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए रविवार को 8 बिंदुओं पर काम कर सकती है। 1- सीबीआई के एएसपी केएस नेगी के नेतृत्व में टीम बाघंबरी मठ पहुंचकर एक बार फिर जांच कर सकती है.
2- जिस हैंगिंग रूम में महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी, उसकी सील खोलकर वह वहां नाट्य रूपांतरण कर सकते हैं।
3- जिन तीन शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर महंत नरेंद्र गिरी के शव को नीचे उतारा था, उनसे सीबीआई की टीम आज औपचारिक बयान ले सकती है.
4- सीबीआई की एक टीम आज पड़े हनुमान जी के मंदिर और नैनी जेल में जाकर वहां बंद आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.
5- निरंजनी अखाड़े के संत महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत बनाने वाले वकीलों से मिल सकते हैं और उनसे वसीयत की सच्चाई जान सकते हैं.
6- सीबीआई आज एक सरकारी गेस्ट हाउस को अपना कैंप ऑफिस बना सकती है और इसके लिए कुछ फोन नंबर जारी कर सकती है, ताकि लोग इस मामले में जानकारी दे सकें.
7- नैनी जेल में बंद आनंद गिरि वाह आध्या तिवारी और संदीप तिवारी की संपत्तियों का भी ब्योरा ले सकती है, अदालत की अनुमति के बाद सीबीआई इन लोगों से पूछताछ करेगी.
8- सफेदपोश व प्रापर्टी डीलरों के नाम सामने आ रहे थे। सीबीआई की टीम भी इनकी जांच करेगी। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए। इस मामले में सीबीआई ने केस भी दर्ज किया है।