# US राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक

(मानवीय सोच) : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति की पोती नाओमी बाइडेन की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने फायरिंग कर दी. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडन की सुरक्षा में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तैनात हैं.

बताया जा रहा है कि नाओमी अपनी सिक्योरिटी के साथ जॉर्जटाउन में थीं. उनकी कार (एसयूवी) एक जगह पर पार्क थी, इसी दौरान वहां पर कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और नाओमी की कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा एजेंट्स गोली चला दी. हालांकि, अभी इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि यूएस प्रेसिडेंट की पोती नाओमी पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेमी से शादी की थी. 29 वर्षीय नाओमी बाइडेन के बेटे हंटर की बड़ी बेटी है. नाओमी बाइडेन पेशे से वकील है. गौरतलब है कि बाइडेन की पोती का नाम उनकी बेटी के ऊपर रखा गया है, जिनकी कार हादसे में मौत हो गई थी.