अबूधाबी (मानवीय सोच) : यूएई पर यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से बड़ा हमला किया गया है। इस हमले में कुल तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मरने वाले व्यक्तियों में दो नागरिक भारतीय और एक पाकिस्तानी बताया जा रहा है। इसके अलावा कई लोग गंभीर जख्मी हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार हूतियों की ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसी को अंजाम देने के लिए ऐसे हमले किए जा रहे है। आज पहला हमला मुसाफ्फा इलाके में किया गया जहां 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हो गया। इसके कुछ घंटों बाद ही अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना मिली।
हालांकि एयरपोर्ट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। वही जान-माल की हानि की भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हमले के कुछ समय बाद ही ईरान समर्थित विद्रोहियों की तरफ से इन हमलों की बात स्वीकार की गई।