नई दिल्ली (मानवीय सोच) अमूल की तरफ से दूध की कीमत बढ़ाने के बाद अब मदर डेयरी का दूध भी महंगा हो गया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमत रविवार रात से लागू हो जाएंगी.
6 मार्च से लागू होंगी नई कीमत
मदर डेयरी की तरफ से बताया गया कि किसान लागत, तेल की कीमत और पैकेजिंग मैटेरियल महंगा होने से लागत में हुई बढ़ोतरी से दूध का दाम बढ़ाया गया है. नई कीमतें 6 मार्च से लागू हो जाएंगी. नई कीमत दूध की हर वैरायटी पर लागू होंगी.
अमूल और पराग ने भी बढ़ाए दाम
इससे पहले अमूल और पराग डेयरी ने कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने का ऐलान किया था. कंपनी की तरफ से बताया गया कि उत्पादन लागत बढ़ने के बाद दूध की कीमत बढ़ाई गई हैं. मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं. इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी होगी. मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में मिलता है. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ोतरी के बाद नए रेट
टोकन मिल्क—–46 रुपये प्रति लीटर
अल्ट्रा प्रीमियम मिल्क—–32 रुपये (500 ml)
फुल क्रीम मिल्क—– 59 रुपये (1000 ml), 30 रुपये (500 ml)
टोंड मिल्क—– 49 रुपये (1000 ml), 25 रुपये (500 ml)
डबल टोंड मिल्क—– 43 रुपये (1000 ml), 22 रुपये (500 ml)
गाय का दूध—– 51 रुपये (1000 ml), 26 रुपये (500 ml)
सुपर टी मिल्क—–27 रुपये (500 ml)