ब्रेकिंग न्यूज़
अमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिनप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Trinidad And Tobago पहुंचे05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)

अमेरिका ने तोड़ी उम्मीद, अब जान बचाने के लिए सीमा पार करने का जोखिम उठा रहे अफगान

काबुल: अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल की सैन्य मौजूदगी खत्म हो गई है। काबुल एयरपोर्ट पूरी तरह तालिबान के हवाले कर दिया गया है। ऐसे में देश छोड़कर अफगानों की भीड़ सीमावर्ती इलाकों की ओर बढ़ रही है, ताकि वे किसी तरह सीमा पार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें. हालांकि, यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि अफगानिस्तान के पड़ोसियों ने शरणार्थियों को अपनाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। सीमा की ओर रुख करने वालों में वे अफगान भी शामिल थे, जिन्होंने अमेरिका की मदद की, लेकिन मुश्किल समय में उसने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया।

अमेरिका ने नहीं की हुसैन की मदद

अमेरिकी पासपोर्ट धारक और अमेरिकी सेना के लिए काम करने वाले हुसैन (हुसैन) को उम्मीद थी कि अमेरिकी सैनिक उन्हें अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लेंगे। इसी उम्मीद में उन्होंने अपनी छह बेटियों के साथ कई दिनों तक काबुल एयरपोर्ट पर डेरा डाला। एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए उन्हें कई खतरों से गुजरना पड़ा। क्योंकि तालिबान ने जगह-जगह चेकपोस्ट बना लिए हैं। उन्होंने अमेरिकी दूतावास से मदद की अपील की और जवाब के इंतजार में कई दिन बिताए। फिर एक दिन जब एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी का फोन आया, तो उसकी उम्मीदें पल भर में बिखर गईं।

यह भी पढ़ें- तालिबान पर काबुल पर कब्जा करने से पहले, गनी ने बिडेन से कहा, ‘पाकिस्तानी आतंकवादी आ रहे हैं’बेटियों को लेने से किया इनकार

हुसैन से कहा गया था कि अगर उसे साथ चलना है तो उसे अकेले चलना होगा। चूंकि उनकी बेटियां अमेरिकी नागरिक नहीं हैं, इसलिए उन्हें नहीं लिया जा सकता है। हुसैन की पत्नी की मौत कोरोना से हुई है, ऐसे में उनके लिए बेटियों को अकेला छोड़ना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सोमवार को जब काबुल से आखिरी अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी थी, हुसैन अपनी बेटियों के साथ हवाईअड्डे के बाहर खड़े होकर अपनी आखिरी उम्मीद को एक साथ छोड़ते हुए देख रहे थे।

‘मुझे नहीं पता क्या करना है’

अन्य अफगानों की तरह अब हुसैन भी सीमा की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि वह अपनी बेटियों के साथ देश छोड़ सकें। हुसैन ने एक अनुवादक की मदद से समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ से अपना पूरा नाम न उजागर करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि अफगान-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी संख्या में अफगान मौजूद हैं, वे शरण लेना चाहते हैं। पाकिस्तान में। हुह। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं। क्या मुझे पाकिस्तान जाना चाहिए या ताजिकिस्तान? मुझे अपनी बेटियों की भी चिंता है।

सीमा पार करना ही एक मात्र विकल्प

काबुल हवाई अड्डे पर अभी कोई बचाव विमान नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में तालिबान के कहर से बचने के लिए लोगों के पास एक ही रास्ता है- सीमा पार करके दूसरे देश में प्रवेश करना। इसी उम्मीद में वे पैदल ही सीमावर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं. कई पूर्व और दक्षिण में पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि अन्य मध्य एशियाई देशों के साथ अफगानिस्तान की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, वहां सुरक्षित पहुंचना आसान नहीं है। खासकर पूर्व सैन्य या पुलिस अधिकारियों के लिए, क्योंकि तालिबान की चौकियां हर जगह हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि इस साल के अंत तक पांच लाख अफगान अपना देश छोड़ सकते हैं।

200 अमेरिकी अभी भी फंसे हुए हैं

14 अगस्त से अब तक लगभग 6,000 अमेरिकियों सहित 122,000 से अधिक लोगों को काबुल से निकाला गया है। अफगानिस्तान में अभी भी करीब 200 अमेरिकी हैं। इसके अलावा, हजारों अफगान जो अमेरिकी सरकार के लिए काम करते हैं और विशेष आव्रजन वीजा (एसआईवी) के लिए आवेदन करते हैं, वर्तमान में तालिबान की दया पर हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को एक घोषणापत्र प्रकाशित किया जिसमें 100 देशों ने अफगानों को उनके देश के बाहर सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंचने में मदद करने का संकल्प लिया है। हालांकि, अफगानिस्तान का कोई भी पड़ोसी देश इस पर राजी नहीं हुआ है।

यह है पड़ोसियों की व्यवस्था

ताजिकिस्तान ने 100,000 अफगान शरणार्थियों को स्वीकार करने का वादा किया है, जबकि उज्बेकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी और अन्य लोग बचने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, पाकिस्तान, जो 1.4 मिलियन से अधिक अफगान शरणार्थियों का घर है, ने विदेशी मिशनों, अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और गैर-सरकारी समूहों के लगभग 2,000 अफगानों को एक महीने के ट्रांजिट वीजा पर रहने की अनुमति दी है

Source-Agency News

Scroll to Top