# आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत में इस बार मेधावियों को तीन नए मेडल

वाराणसी : (मानवीय सोच) आईआईटी बीएचयू के 12वें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को चार नए मेडल दिए जाएंगे। पीएचडी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पीएस नारायण गोल्ड मेडल और एमटेक व आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएन भार्गव मेडल और नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बीटेक में प्रथम स्थान पाने पर राम कुमार गोल्ड मेडल और ओमप्रकाश भंडारी मेडल प्रदान किया जाएगा।

बुधवार को आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा सात मेडल कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र इवुरी हरीश को मिलेंगे। इवुरी हरीश को छह स्वर्ण पदक और एक रजत पदक से नवाजा जाएगा। वहीं, बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन जामवाल को छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। प्रो. जैन ने बताया कि इस बार संस्थान में सबसे ज्यादा 1660 स्नातकों को उपाधियां दी जा रही हैं।