आगरा की डिविजनल कमिश्नर (IAS ऑफिसर) रितु माहेश्वरी ने पर्यटन को बढ़ावा देने और आगरा की सुंदरता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह अनूठा कदम उठाया. हाल ही में आगरा के ‘I Love Agra’ सेल्फी पॉइंट और आगरा चौपाटी पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के अंतर्गत एक भव्य DJ नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मधुर संगीत पर थिरक कर अपनी शाम को यादगार बनाया. टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ‘राजा विज्ञापन एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड’ को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया, जिसने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया.
रितु माहेश्वरी अपने विशेष और रचनात्मक निर्णयों के लिए हमेशा जानी जाती हैं. तेज तर्रार मगर बेहद ही क्रिएटिव आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जिस भी विभाग में काम किया, वहां के लोगों ने उनके अकल्पनीय निर्णयों का हमेशा समर्थन किया और उन्हें सराहा. उनके पिछले कार्यों की चर्चा करें तो, जब वे गाजियाबाद की जिला अधिकारी थीं, तब उन्होंने स्वच्छता अभियान और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके नेतृत्व में गाजियाबाद ने ‘स्वच्छता सर्वेक्षण’ में उच्च रैंकिंग हासिल की थी.
रितु माहेश्वरी की विशेषता उनकी दूरदृष्टि और क्रियान्वयन की क्षमता में निहित है. उनके कुशल नेतृत्व में आगरा ने कई उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, और शहरी विकास के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सफल क्रियान्वयन शामिल है. उन्होंने आगरा के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. रितु माहेश्वरी की सफलता की कहानियां केवल उनके प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं हैं.