‘गोली चल जावेगी’ पर सुनीता बेबी ने किया ऐसा डांस, जनता ने की सीटी

नई दिल्ली: हरियाणवी नृत्यांगना सुनीता बेबी जब मंच पर आती हैं तो पूरा पंडाल उनकी प्रस्तुति पर तालियों और सीटी से गूंज उठता है। सुनीता बेबी के बोल्ड डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. सुनीता बेबी की डिमांड पब्लिक इवेंट्स में तो बढ़ती ही जा रही है, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है.

गोली चलेगी लेकिन मटकी सुनीता
सुनीता बेबी के सभी गाने वैसे तो हरियाणवी गाने पर सुपरहिट हैं, लेकिन ‘गोली चल जावेगी’ पर सुनीता का डांस सबसे ज्यादा डिमांडिंग है. सुनीता बेबी जब भी इस सुपरहिट गाने पर डांस करती है तो हरियाणा के साथ-साथ यूपी-बिहार भी उनका नाम ले लेता है. स्टेज पर सुनीता बेबी का बोल्ड अंदाज और कातिलाना अदाएं फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं.

मंच पर कातिलाना अदाओं से धड़कने बढ़ गईं
सपना चौधरी की तरह सुनीता बेबी का करियर ग्राफ भी काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. टीवी और फिल्मों में स्टेज पर डांस करते हुए पहुंचीं सपना चौधरी की शादी के बाद जहां अब वह पारिवारिक जिंदगी में उलझी हुई हैं, सुनीता बेबी के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. देखना होगा कि यह गति कब तक बनी रहती है।

बिग बॉस में नजर आएंगी सुनीता बेबी?
किसी भी हरियाणवी डांसर की ताकत उसके फैन होते हैं और सुनीता बेबी की फैन फॉलोइंग हाल के दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. सपना चौधरी को टीवी के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अपने फैंस की वजह से जगह मिली और अब सुनीता बेबी की लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग भी कई दिशाओं में इशारा कर रही है. है।

Source- Agency News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *