जैकलीन फर्नांडिस को ED ने फिर भेजा समन

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने अब तक कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और इसका कारण हैमहाठग सुकेश चंद्रशेखर. जी हां जैकलीन फर्नांडीस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसे में जब से सुकेश संग जैकलीन का नाम जुड़ा है औऱ तब से उनपर सिकंजा कसका हुआ है औऱ अब एक बार फिर से सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर बनी हुई है.

जानें क्या है एक्ट्रेस पर आरोप

जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस को ईडी ने 10 जुलाई को पूछताछ के लिए समन भेजा है और उन्होंने 11 बजे ईडी के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए कहा गया है. जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व हेल्थ केयर प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की जो उगाही की थी, उसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था.

चार्जशीट में क्या सामने आया?

चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि उसकी जैकलीन फर्नांडिस के साथ दोस्ती हो जाने के बाद उसने जैकलीन को करोड़ों रुपये के महंगे उपहार दिए थे. इसमें गुच्ची बैग, जेवरात, महंगे कपड़े, 15 जोड़ी कान के कुंडल, 5 बिरकीन बैंग, चैनल और YSL के बैग, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां, रोलेक्स जैसी महंगी घड़ियां शामिल हैं.