ब्रेकिंग न्यूज़
अमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिनप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Trinidad And Tobago पहुंचे05 एक्सप्रेसवे को प्रदेश की इकोनॉमिक ग्रोथ बनाने की दृष्टि से इन्टीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एण्ड लॉजिस्टिक क्लस्टर की लॉचिंग की गईसनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है।जय बाबा अमरनाथ!GHANA (घाना) देश के अक्रा (ACCRA) शहर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी…शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोरखपुर की पावन धरा पर मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक एवं !#बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa)

ट्रूकॉलर के ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड

ट्रूकॉलर के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जांच की गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से ट्रूकॉलर ऑफिस और उससे संबंधित कैंपस में तलाशी ली गई। कंपनी पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियम के उल्लंघन का आरोप लगा है तथा इस मामले में इनकम टैक्स एजेंसियां जांच कर रही है। स्वीडन बेस्ड ट्रूकॉलर भारत सहित कई देशों में काफी पॉपुलर है। यह ऐप आपको उन कॉलर के नाम बताता था,

जिनके नंबर आपके फोन में सेव नहीं होते हैं। जैसे अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आ रहा है तो ट्रूकॉलर उस शख्स का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखा देता है। इसके बाद आप उस कॉल को उठाने या ना उठाने के बारे में सोच सकते हैं।ट्रूकॉलर की सहायता से आप खुद को स्पैम और स्कैम से भी बचा सकते हैं। बता दें कि इस ऐप पर कुछ नंबर को स्पैम में रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है।

ऐसे में अगर एक ही नंबर को कई लोग स्पैम रिपोर्ट कर देते हैं तो ऐप भी उसे स्पैम मान लेता है। इसके बाद जब उस नंबर से जब भी किसी को कॉल जाता है तो Truecaller उसे स्पैम नंबर बताता है। ऐसे में लोग खुद को स्पैम और फेक कॉल से बचा सकते हैं। स्विडिश ऐप ट्रूकॉलर की शुरुआत Alan Mamedi तथा Nami Zarringhalam ने साल 2009 में की थी। वहीं अब वे डेली ऑपरेशन से हटने जा रहे हैं तथा जनवरी तक अपना पद छोड़ देंगे। अब उनकी जगह रिशित झुनझुनवाला पद संभालेंगे। बता दें कि रिशित झुनझुनवाला पहले से ही Truecaller App में प्रोडक्ट चीफ के तौर पर कार्यरत हैं।

Scroll to Top