दूल्हा बनेंगे नेहा कक्कड़ के Ex ब्वॉयफ्रेंड हिमांशी कोहली

हिमांशी कोहली, जिन्होंने रकुल प्रीत सिंह के साथ यारियां में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद लोकप्रियता हासिल की, 12 नवंबर, 2024 को दिल्ली के एक मंदिर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि उनकी मंगेतर के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन प्री वैडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है.

सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी के कई वीडियो और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं. एक फोटो में वे अपनी प्रेमिका के नाम के पहले अक्षर अपनी हथेली पर दिखाते हुए दिख रहे हैं, जिस पर ‘एचवी’ लिखा हुआ है. जबकि ‘H’ का मतलब हिमांश है, ‘V’ का महत्व एक सीक्रेट बना हुआ है. कुणाल रावल की हरे रंग की कढ़ाई वाली पोशाक पहने इस फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए.

 

 हिमांशी की होने वाली पत्नी गैर-बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं और दोनों की यह अरेंज-कम-लव मैरिज है. अपनी मेहंदी सेरेमनी की तरह ही कोहली ने अपनी शादी के जोड़े के लिए भी डिजाइनर कुणाल रावल को चुना है.